Haryanavi Dance Video : लड़की ने लगाए जोरदार ठुमके, सोशल मीडिया पर बार बार देखा जा रहा Video
Haryanavi Dance Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़की जालीदार कुरती पहनकर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो में जो लड़की डास कर रही है उसका नाम अलीशा है।
ये वीडियो अलीशा ने अपने चैनल 'डांस विद अलीशा' पर साल 2022 के फरवरी महीने में शेयर किया था। इसमें वह बड़ी खूबसूरत गुलाबी लहंगा चोली में घर की छत पर परफॉर्म कर रही हैं।
हरजीत दीवाना का पॉपुलर गाना 'राज़ी बोलजा' पर डांस करती हुई अलीशा बेहद हसीन लग रही हैं। उनका यह डांस वीडियो अपने आप में वायरल है, जिसे खेर लिखे जाने तक 4.30 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।
इतना ही नहीं, इस वीडियो को जहां 1.89 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं इस पर करीब 2900 से अधिक कॉमेंट्स हैं। हर कोई अलीशा के डांस और उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है।
वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि अलीशा लखनऊ की रहने वाली हैं। उन्होंने डांस की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है। बस ये उनका शौक है, जो अब दूसरों को भी प्रेरित कर रहा है।