Haryanvi Dance : डांसर ने स्टेज पर लेटकर ली अंगड़ाई मदहोश हुए लोग
Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh-Rachna Tiwari Dance video: रचना तिवारी भी सपना चौधरी (Sapna Choudhary dance) को पूरी टक्कर दे रही है। रचना तिवारी एक बहुत बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी है। रचना तिवारी के ज्यादातर डांस वीडियो इंटरनेट का पारा बढ़ाते रहते हैं।
इन दिनों भी रचना तिवारी का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में स्टेज पर रचना तिवारी हरियाणवी मशहूर गाने (haryanvi famous songs) ‘छम-छम करती गाल में चालै’ पर टाइट सूट में कमर लचकाकर बहुत ही जोरदार ठुमके लगाकर सपना चौधरी को भी फेल करती नजर आ रही है। लोगों को रचना का यह डांस बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है।
टाइट सूट में मटकाया गोरा बदन
बता दें कि रचना तिवारी अपने हर डांस में जोरदार परफॉर्मेंस (Rachana strong performance) देकर दर्शकों को दीवाना बना देती है। इस वीडियो में भी रचना तिवारी ने जब स्टेज पर टाइट सूट में गोरा बदन मटकाया तो दर्शक उसके डांस मूव्स (Rachna Tiwari dance moves) देखकर हैरान रह गए। जब स्टेज पर रचना ने अपने डांस की शुरुआत की तो दर्शक रचना के आकर्षक डांस स्टेप देखकर सीटी और ताली बजाने लगे। वीडियो पर कमेंट में भी फैंस रचना के इस डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैँ।
रचना तिवारी हर गाने (rachna tiwari songs) पर दिलकश अंदाज में ऐसे गजब के ठुमके लगाती है, जिसे लोग बार-बार देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं। वो जहां भी परफॉर्म करती है वहां अपने दिलकश अंदाज (Rachna Tiwari Dance style) से मजमा लूट लेती है। उसकी यही खासियत सपना चौधरी जैसी मशहूर डांसरों पर भारी पड़ रही है।
रचना के डांस वीडियो देखकर दर्शक भी कॉमेंट सेक्शन में ज्यादातर यही लिख रहे हैं कि रचना ने तो सपना को भी फेल कर दिया। अगर आप भी रचना तिवारी को पसंद करते हैं तो इस वीडियो में रचना का दिलकश अंदाज और उसके लाजवाब (Rachna's amazing dance) ठुमके जरूर देखिये।
Published By: Sunil Kumar