Haryanvi Dance :स्टेज पर हाथों में बोतल लेकर नैनों के इशारों से चढ़ाया नशा

आरसी उपाध्याय के डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचाते रहते हैं। आजकल एक डांस वीडियो ने यूट्यूब पर धुम्मा ठा राख्या है। इस वीडियो में आरसी उपाध्याय पीले कलर के टाइट सूट में स्टेज पर मशहूर हरियाणवी (famous haryanvi songs) गाने ‘नई सी बोतल ला’ (Nai Si Botal La) पर हेवी फिगर के जोरदार ठुमके लगाकर नशा चढ़ाती दिखाई दे रही है।

 
Rc Upadhyay New Stage Dance

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh, Rc Upadhyay New Stage Dance, आरसी उपाध्याय का दिलकश (RC charming style) अंदाज लाखों लोगों को दीवाना बना रहा है। आरसी जब स्टेज पर परफॉर्म करती है तो दर्शकों को गर्दन हिलाने का मौका भी नहीं मिलता।


आरसी उपाध्याय के डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचाते रहते हैं। आजकल एक डांस वीडियो ने यूट्यूब पर धुम्मा ठा राख्या है। इस वीडियो में आरसी उपाध्याय पीले कलर के टाइट सूट में स्टेज पर मशहूर हरियाणवी (famous haryanvi songs) गाने ‘नई सी बोतल ला’ (Nai Si Botal La) पर हेवी फिगर के जोरदार ठुमके लगाकर नशा चढ़ाती दिखाई दे रही है।


आरसी उपाध्याय हरियाणा के झज्जर जिले के महराणा गांव में आयोजित बाबा गजे वाला के भंडारा कार्यक्रम में स्टेज पर हाथ में बोतल लेकर बहुत ही आकर्षक डांस कर रही है। स्टेज पर आरसी जहां हेवी ठुमके लगाकर दर्शकों को दीवाना बना रही है, वहीं पीले कलर के सलवार सूट में आरसी उपाध्याय का हुस्न (फैंस के दिलों पर कहर ढहा रहा है। खुले बालों में आरसी का चांद जैसा चेहरा चमकता देखकर जवान तो क्या बूढ़े लोगों का भी दिल मचल रहा है। आरसी का लाजवाब (RC's amazing beauty) हुस्न को निहारने के लिए लोग बार-बार वीडियो देख रहे हैं।

 
 

आरसी उपाध्याय स्टेज (RC Upadhyay Stage Dance) पर गजब की परफॉर्मेंस से हर किसी को दीवाना बना लेती है। उसकी गजब की मुस्कान देखकर बड़े से बड़े ब्रह्मचारी का ईमान डोल सकता है। जो कोई भी इस वीडियो में आरसी उपाध्याय का आकर्षक डांस और उसका सुंदर रूप देख लेता है, वो बार-बार देखने के लिए मजबूर हो जाता है।


आरसी ने स्टेज पर परफॉर्मेंस (RC Stage Performance) के दौरान खुले बालों में जहां धुआंधार ठुमके लगाए, वहीं हाथ में बोतल लेकर नैनों के शातिर इशारों से नशा चढ़ाकर फैंस को मदहोश कर दिया। इस डांस वीडियो को 6 महीने पहले  यूट्यूब पर रिलीज किया था। लोगों को आरसी का डांस इतना पसंद आया कि थोड़े से दिनों में ही इस डांस वीडियो को हजारों मिलियन व्यूज मिल गए और यह सिलसिला लगातार जारी है।

Published By: Sunil Singh

From Around the web