Haryanvi Dance : कोमल चौधरी के डांस देखकर दिवाने हुए लोग, गजब का किया डांस
Komal choudhary , कोमल चौधरी की वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब ज्यादा वायरल हो रहा है.
कोमल चौधरी स्टेज पर आती हैं लोग उन्हें देखकर बेकाबू हुए जाते हैं.
वीडियो हो या स्टेज शो में कोमल चैधरी का डांस देख फैंस की सांसे थमने लगती है।
नई दिल्ली। हरियाणा के डांस देशभर में काफी पसंद किए जाने लगे हैं। इसी कड़ी में Komal choudhary कोमल चौधरी का नाम इन दिनों काफी मशहूर हो रहा है। कोमल चौधरी सपना चैधरी की तरह एक स्टेज डांसर है। कोमल चैधरी हरियाणा में उभरता हुआ स्टार हैं। हर कोई उनके अंदाज का दीवाना है।
Komal choudharyकोमल चौधरी की वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब ज्यादा वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है। कोमल चैधरी के इस नए गाने को कई लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और कई हजारों लोगों द्वारा इसे पसंद भी किया गया है। कोमल चैधरी के डांस और वीडियो को खूब पसंद किया जाता है।
Komal choudhary कोमल चौधरी स्टेज पर आती हैं लोग उन्हें देखकर बेकाबू हुए जाते हैं उनके साथ डांस करने लग जाते हैं। इसके साथ ही बता हरियाणा के गानों की धूम कुछ ज्यादा ही मची हुई है। लोगों को यह गाने काफी पसंद आते हैं। लोग हरियाणा के गानों और डांस को देखना पसंद करते हैं। कोमल चौधरी ने ही हरियाणा के इन गानों और डांस को मशहूर किया हैं।
Komal choudharyकोमल चौधरी की वजह से ही अन्य डांसर्स को पहचान मिली हैं। सबसे ज्यादा गाने सपना के ही देखे जाते हैं, उनके स्टेज शो में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती हैं। अगर बात करें इनकी कमाई की तो सोशल मीडिया से भी ठीक ठाक कामती है और स्टेज शो के फीस में लाखों में होती है। सोशल मीडिया पर इनके फैंस की संख्या काफी है।
वीडियो हो या स्टेज शो में कोमल चैधरी का डांस देख फैंस की सांसे थमने लगती है। कोमल चौधरी का बिच्छू डांस इस समय यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहे हैं। कोमल चैधरी के लटके-झटकों को देख फैंस के पसीने छूट गए हैं। उनके विडियोज सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी करते है। आए दिन उनकी विडियो वायरल होती रहती है।
कोमल के इन डांस वीडियो से इंटरनेट का पारा बढ़ चुका है, और जवान तो क्या बूढ़े भी उनके इस डांस से बेकाबू हो रहे है। डांस के दौरान वो स्टेज पर कुछ अजीबो गरीब इशारे भी करती है। जिसे देख कर दर्शकों का मन मचल जाता है। उनके इस डांस को काफी व्यूज भी मिल चुके है और काफी वायरल भी हो चुका है। कोमल चैधरी की अदाओं को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है।
वीडियो पंसद आई हो तो लाइक जरूर करें