Haryanvi Dance Video: Muskan Baby के ठुमके देख दीवाने हुए लोग

इस गाने को यूट्यूब पर खूब देखा भी जा रहा है। यहां तक कि वह अपने अलग डांस स्टेप और एक्सप्रेशन से सामने बैठे दर्शको को अपने प्यार में दीवाना कर रही है।आप दर्शक मुस्कान के इस म्यूजिक वीडियो को Antil Entertainment यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
 
Muskan Baby

Photo Credit: jynews

Haryanvi Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों हरियाणवी गानों की खूब धूम मची हुई हैं।जिसपर लोग अपनी वीडियोज बनाकर खूब वायरल होते रहते है। वहीं इन दिनों मुस्कान बेबी का काफी जलवा देखने को मिल रहा है।जिनके अक्सर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल होते रहते है। जिस वजह से मुस्कान बेबी हरियाणवी इंडस्ट्री की मशहूर डांसर की लिस्ट में शुमार होती हैं।जब भी वह डांस करती वहां काफी बड़ी संख्या में महफिल जुट जाती है।

इस बीच उनका इंटरनेट पर एक गाना काफी वायरल हो रहा है जिसमें मुस्कान बेबी हरियाणवी गाने की धुन पर जमकर डांस कर रही है। ये गाना है ‘कभी बोले ना बोलें ‘(kabhi bole na bole) जिसपर डांसर खूब कमर ठुमकाती हुई नजर आ रही है।

इतना ही नहीं स्टेज पर डांस करता देख लोग उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं।इस वायरल वीडियो में मुस्कान बेबी ने ग्रीन कलर का सूट पहना हुआ है। मुस्कान बेबी का यह वीडियो हर जगह कोहराम मचाया हुए है। जिन्हें देख हर कोई इनका दीवाना होता जा रहा है।

इस गाने को यूट्यूब पर खूब देखा भी जा रहा है। यहां तक कि वह अपने अलग डांस स्टेप और एक्सप्रेशन से सामने बैठे दर्शको को अपने प्यार में दीवाना कर रही है।आप दर्शक मुस्कान के इस म्यूजिक वीडियो को Antil Entertainment यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

जहां इसे शेयर किया गया है और इसपर हजारों लाइक्स और कमेंट्स भी किए गए है। कमेंट में अधिकतर लोग मुस्कान डांसर की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। खासकर इनके फिगर और एक्सप्रेशन के तो क्या ही कहना जिसे लेकर लोग इनकी ओर खींचें चले आते हैं।


यहां तक कि इनके ऐसे डांस वीडियो है जिन्हें देख उसे बार-बार देखना पसंद करते हैं। वही यूट्यूब पर मुस्कान बेबी सर्च करते ही कई गाने ऐसे मिल जाएंगे जहां पर मुस्कान बेबी स्टेज पर डांस कर अपने फैंस को खुश करती हुई नजर आती हैं। इनके डांस स्टेप को देख इनके चाहने वालों में एक एनर्जी आ जाती है और वह खुद भी नाचने को मजबूर से हो जाते हैं।

From Around the web