Haryanvi Dance Video : स्टेज पर पानी पानी हुई श्रेया चौधरी, भीगा बदन देख लोगों के उड़े होश
Jagruk Youth News Desk, New Delhi, श्रेया चौधरी ने इस फील्ड में जो परचम लहराया है, वह किसी से छिपा नहीं है। कुछ ही दिनों में अपने धांसू डांस के कारण श्रेया चौधरी पॉपुलर फिमेल डांसर्स में शुमार हो गई हैं। आपको कई बॉलीवुड व हरियाणवी गानों पर श्रेया का डांस वायरल होता मिल जाएगा। फिलहाल एक बॉलीवुड गाने पर श्रेया का डांस (Shreya Chaudhary new Dance video) तहलका मचाए हुए है। लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। इसमें श्रेया चौधरी का भीगा बदन लोगों को पानी-पानी कर रहा है।
श्रेया चौधरी ने 'तेरे इश्क में नाचेंगे' गाने पर ऐसे डांस मूव्ज दिखाए हैं कि लोग क्रेजी हो रहे हैं। जब भी श्रेया स्टेज पर डांस के लिए एंट्री करती हैं तो लोगों के दिल मचल जाते हैं। अपने हेवी फिगर को लचकाकर श्रेया ऐसे ठुमके लगाती हैं कि हर स्टार डांसर का डांस भी फीका लगने लगता है।
श्रेया चौधरी ने इस गाने पर झन्नाटेदार डांस (Shreya Chaudhary best Dance) करके लोगों को दीवाना बना दिया है। इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। फैंस श्रेया चौधरी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में श्रेया चौधरी पानी की बोतल लेकर डांस करते हुए खुद पर पानी उड़ेल रही हैं। इससे श्रेया का पूरा बदन भीग गया है। भीगे बदन में श्रेया का डांस (Shreya Chaudhary ka Dance) लोगों के दिलों को घायल कर रहा है। श्रेया चौधरी की अदाएं भी मदहोश करने वाली हैं।
वे अपने फेस एक्सप्रेशंस से ही फैंस के दिलों में हलचल पैदा कर देती हैं। श्रेया चौधरी आज डांस (haryanvi viral dance video) के फील्ड में काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जिस कारण ये सुर्खियों में रहती हैं।