Haryanvi Dance Video:डांसर ने पार की सारी हदें,वीडियो देखकर मदहोश हुए लोग

Haryanvi Dance Video:  सपना चौधरी हो या फिर मुस्कान बेबी स्टेज पर सभी डांसर अपने लटको- झटकों से हर किसी को अपना दीवाना बना देती है। वहीं अब इस लिस्ट में हरियाणा की एक और बेहतरीन डांसर का नाम जुड़ गया है।

 
Haryanvi Dance

Photo Credit: facbook

Haryanvi Dance Video:  सपना चौधरी हो या फिर मुस्कान बेबी स्टेज पर सभी डांसर अपने लटको- झटकों से हर किसी को अपना दीवाना बना देती है। वहीं अब इस लिस्ट में हरियाणा की एक और बेहतरीन डांसर का नाम जुड़ गया है।


टाइट सूट में सजी डोली यहां गाने के मुताबिक, सजधज कर पहुंची हैं। काला सुरमा, बिंदी और लाल लिस्‍पस्‍ट‍िक से सजी छाया खूबसूरत तो लग ही रही हैं, उनके डांस में भी मजा जरूर है।

हां, एक अच्‍छी बात यह है कि उनके इशारे बड़े कमाल के हैं, जिस पर दर्शकों का सबसे अध‍िक शोर सुनने को मिल रहा है।


डोली शर्मा के धमाकेदार डांस का ये वीडियो यूट्यूब पर चैनल पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे करीब 3 हजार व्‍यूज मिले हैं। वह एक बड़े से स्‍टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। डोली शर्मा यहां मशहूर हरियाणवी गाने 'ठाडा भरतार' पर ठुमके लगा रही हैं। 

From Around the web