Haryanvi Dancer Sunita Baby: पतला दुपट्टा सरकाया ना करो गाने पर किया डांस

Haryanvi Dancer Sunita Baby का कोई सानी नहीं है। बेहद खूबसूरत डांसर सुनीता बेबी का 'पतला दुपट्‌टा सरकाया ना करो' गाने पर डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने पर सुनीता ने बेहद ठेठ देसी अंदाज में ठुमके लगाए हैं। सुनीता बेबी के डांस और अदाओं ने फैंस की नींद उड़ाकर रख दी है।

 
Haryanvi Dancer Sunita Baby

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh-  सुनीता बेबी का झनाटेदार डांस देखने व इनकी एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब रहता है। स्टेज डांस में सुनीता बेबी ने कई हरियाणवी व बॉलीवुड गानों पर धाकड़ परफोर्मेंस देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

बोल्डनेस में भी सुनीता बेबी (Haryanvi Dancer Sunita Baby) का कोई सानी नहीं है। बेहद खूबसूरत डांसर सुनीता बेबी का 'पतला दुपट्‌टा सरकाया ना करो' गाने पर डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने पर सुनीता ने बेहद ठेठ देसी अंदाज में ठुमके लगाए हैं। सुनीता बेबी के डांस और अदाओं ने फैंस की नींद उड़ाकर रख दी है।


 ठुमकों पर दिल हार बैठे फैंस

सुनीता बेबी का झन्नाटेदार डांस देखकर लोग मदहोश हो रहे हैं। 'पतला दुपट्‌टा सरकाया ना करो' (patla dupatta sarkaya na kro) गाने पर इनके ठुमकों की बरसात देखकर लोग सुनीता बेबी पर पैसों की बरसात करते नजर आ रहे हैं। अपनी स्माइल व फेस एक्सप्रेशंस से सुनीता बेबी हर किसी को दीवाना बन रही हैं। इनकी अदाओं को देखकर तो बूढ़े भी जवानी के जोश में आ गए हैं। युवा तो इनके डांस व खूबसूरती को देखकर आहें भर रहे हैं। हर कोई इस गाने पर सुनीता के ठुमके (Sunita baby stage dance) देखकर दिल हार बैठा है।

वीडियो का रहता है बेसब्री से इंतजार

सुनीता बेबी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनको हरियाणवी डांस व म्यूजिक इंडस्ट्री की फेमस डांसर कहा जाता है। इनके डांस प्रोग्राम को देखने के लिए जिस तरह से भीड़ उमड़ती है, ठीक उसी तरह से सोशल मीडिया पर भी लोग इनके गानों व डांस वीडियो (haryanvi dance video) का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

सुनीता बेबी की खास बात यह भी है कि ये गायिका भी हैं। गानों के अलावा ये रागनियों पर भी परफोर्मेंस देती हैं। वायरल हो रहे पतला दुपट्‌टा सरकाया न करो गाने को यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है।

Published By: Sunil Kumar

From Around the web