Hiit Song Video: सपना चौधरी ने किया धमाकेदार डांस, ठुमकों से हिलाया स्टेज
Hiit Song Video: Sapna Chaudhary does not need any identity in today's time and not only this, she has become a celebrity. His fan following on social media has become quite strong. He has also been seen in Salman Khan's controversial reality show Bigg Boss and let us tell you that he gained a lot of popularity from here.
Hiit Song Video : सपना चौधरी आज के वक्त में किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है और इतना ही नहीं वह एक सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी बन चुकी है। उन्हे सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में भी देखा जा चुका है और आपको बता दें कि यहां से उन्हें काफी पापुलैरिटी हासिल हुई।
सपना चौधरी अब पहले की तरह स्टेज डांस शो करती हुई बेहद कम नजर आती है और इसके बावजूद भी उनके पुराने वीडियो यूट्यूब पर जमकर वायरल होते हुए भी देखे जाते हैं। अब इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है और आपको बता दें कि उनका एक बेहतरीन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज तोड़ डांस कर रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी हरियाणवी गाने 'नशीले नैन' पर जबरदस्त स्टेज पर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में उन्होंने हरे रंग का सलवार सूट पहना है और आपको बता दें कि इसे ड्रीम इंटरटेनमेंट नाम के एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। वीडियो पर अभी तक 6.7 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और इसका सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है।