Hit Song Video : काजल राघवानी की कमर देख बेकाबू हुए खेसारी लाल
काजल राघवानी अपने बलम जी यानी खेसारी से प्यार का इजहार कर रही हैं। वह गाती हैं, 'कई दिन से बानी जागल, एक रोग बा हमरा लागल... आज हम कहितानी दिलवा के बतिया, जौन ना बुझला तू, बलम जी, बलम जी आई लव यू।'
Hit Song Video: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी की जोड़ी जब भी साथ नजर आती है तो धमाल मच जाता है। फैंस इन दोनों को पर्दे पर एक साथ देखना पंसद करते है। छह साल पहले 2018 में इस हिट जोड़ी ने एक सुपरहिट फिल्म दी थी 'बलम जी आई लव यू', इस गाने का टाइटल ट्रैक बंपर हिट है। यूट्यूब पर इस गाने को 27 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस गाने में काजल राघवानी अपने बलम जी यानी खेसारी से प्यार का इजहार कर रही हैं। वह गाती हैं, 'कई दिन से बानी जागल, एक रोग बा हमरा लागल... आज हम कहितानी दिलवा के बतिया, जौन ना बुझला तू, बलम जी, बलम जी आई लव यू।'
इस खूबसूरत गीत के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक ओम झा ने कम्पोज किया है। प्रेमांशु सिंह के डायरेक्शन में बनी 'बलम जी आई लव यू' फिल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के अलावा अक्षरा सिंह, शुभि शर्मा, स्मृति सिन्हा और संजय महानंद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' ने इस गाने 'बलम जी आई लव यू' का फुल वीडियो 4 साल पहले रिलीज किया था। गाने को हनी बी. ने मदमस्त अंदाज में गाया है, जबकि पीली साड़ी में काजल राघवानी और जींस-शर्ट में खेसारी ने इसमें प्यार का रस घोला है। इन दोनों का रोमांटिक अंदाज देख फैंस भी इस पर खूब प्यार बरसा रहे है।