Hit Song Video: आम्रपाली दूबे की अदाओं पर फिदा हुए निरहुआ, सरेआम कर दी ऐसी हरकत ​​​​​​​

Bhojpuri Hit Song Video: You must have often seen Bhojpuri queen Amrapali Dubey and actor Dinesh Lal Yadav alias Nirahua romancing. But these days the video is going viral.

 
amrapali-dubeys

Bhojpuri Hit Song Video : 1 june 2024 , भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे और अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को आपने अक्सर रोमांस करते हुए देखा होगा। लेकिन इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में निरहुआ रोमांस करते हुए नहीं बल्कि आम्रपाली की खूब सेवा करते हुए नजर आ रहे। सुपरहिट गाना 'बड़े भाग से जोड़ीदार झलकौआ मिलल बा' में निरहुआ का ये अंदाज देख फैंस भी हैरान है। ये गाना सुनने में जितना मजेदार है, इसे देखना और भी अध‍िक दिलचस्‍प।


यूट्यूब पर 'टी सीरीज हमार भोजपुरी' चैनल ने 7 साल पहले ही इस गाने का फुल वीडियो शेयर किया था, जिसे अब तक 3 मिलियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है। गाने में निरहुआ अपने आप को भाग्‍यशाली मानते हैं।

आम्रपाली के रूप में झलकौआ जोड़ीदार मिली हैं। दोनों एक ढाबे पर हैं। वह आम्रपाली के हर नखरे उठा रहे हैं। कभी उन्‍हें संभाल रहे हैं तो कभी उनके पैर दबा रहे हैं। इस गाने को दिनेश लाल यादव निरहुआ ने ही गाया है। जबकि इसके बोल गीतकार प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं और म्‍यूजिक कम्‍पोज किया है राजेश-रजनीश ने।

From Around the web