Hot Sapna Choudhary Dance: डांस करते करते सपना चौधरी के साथ हुए कुछ ऐसा, वीडियो देखे

Hot Sapna Choudhary Dance Video: Sapna Choudhary does not need any identity today.  Sapna Chaudhary is liked by crores of people. Sapna Choudhary's songs are making waves on the internet on social media. But sometimes something like this happens during dance which creates a ruckus.

 
Hot Sapna Choudhary Dance 19 june 2024

Photo Credit: facbook

Hot Sapna Choudhary Dance Video : सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।  सपना चौधरी को करोड़ों लोग पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के गानें इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं। लेकिन कई बार डांस के समय ऐसा भी हो जाता है जिससे हंगामा खड़ा हो जाता है।


ऐसा ही सपना चौधरी के साथ हुआ जब वह एक कार्यक्रम में डांस को लेकर बहस हो गई। लेकिन बाद में जो हुआ उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

ये वीडियो साल 2018 का है, जिसे खुद ‘सपना चौधरी’ नाम के चैनल ने शेयर किया है। इसे अब तक 6 लाख 28 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में सपना सैकड़ों गांव वालों के बीच खड़ी हैं।

वहां मौजूद दो-तीन लोगों से उनकी बहस हो रही है। आवाज तो साफ नहीं आ रही है, लेकिन ऐसा लगता है कि ये बहस “फरमाइशी” गाने को लेकर हो रही है। गांव वाले सपना से ये गाना स्पेशली परफॉर्म करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।


वीडियो में शुरुआत में लगता है कि सपना इस गाने को करने से मना कर रही हैं। लेकिन, जब गांव वाले उन्हें गाने के लिए मनाते हैं, तो माहौल गर्मा जाता है। मगर, सपना चौधरी हैं, तो पीछे हटने वाली नहीं! जैसे ही शोर थोड़ा कम होता है, वहां मशहूर फिल्म “खलनायक” का गाना “चोली के पीछे क्या है” बजना शुरू होता है।


और फिर सब कुछ बदल गया ये गाना शुरू होते ही सपना कमाल की परफॉर्मेंस देना शुरू कर देती हैं। उनकी धमाकेदार डांसिंग देखकर जो लोग उनसे बहस कर रहे थे, वो भी शांत होकर मजे लेने लगते हैं।

इसके बाद तो क्या, सपना अपने शानदार डांस से सबका दिल जीत लेती हैं। तालियों और सीटियों की गड़गड़ाहट इस बात का सबूत है।ये वीडियो इस बात का सबूत है कि सपना चौधरी सिर्फ एक डांसर ही नहीं, बल्कि एक शानदार एंटरटेनर भी हैं। वह किसी भी परिस्थिति को अपने पक्ष में मोड़ना बखूबी जानती हैं।

From Around the web