Kajal Raghwani viral Dance : काजल राघवानी के डांस मूव्ज हुए वायरल

Kajal Raghwani viral Dance-काजल राघवानी की क्‍यूटनेस व अदाएं भोजपुरी की हर एक्ट्रेस से जुदा हैं। भोजपुरी फिल्म 'हम हैं हिंदुस्‍तानी' के गाने 'कमल के फुलवा' पर राघवानी व खेसारी (Kajal Raghwani khesari Dance ) की जोड़ी ने कमाल ही कर दिया है।

 
Kajal Raghwani Dance

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Kajal Raghwani viral Dance) हो रहा है। फैंस इस जोड़ी को पूरा प्यार दे रहे हैं। साथ ही काजल राघवानी के डांस मूव्ज व खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। 


काजल राघवानी की क्‍यूटनेस व अदाएं भोजपुरी की हर एक्ट्रेस से जुदा हैं। भोजपुरी फिल्म 'हम हैं हिंदुस्‍तानी' के गाने 'कमल के फुलवा' पर राघवानी व खेसारी (Kajal Raghwani khesari Dance ) की जोड़ी ने कमाल ही कर दिया है।

इसमें राघवानी ग्लैमर के सारे बंधन ही तोड़ती दिख रही हैं। भोजपुरी गाने  'कमल के फुलवा' (kamal ke fulwa Dance Video) का फैंस पर जमकर जादू चल रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर 1 करोड़ से अध‍िक बार देखा जा चुका है, फिर भी क्रेज बढ़ता ही जा रहा है।

 खेसारी लाल यादव (khesari laal yadav Bhojpuri Songs) एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं। अपनी दिलकश आवाज व अभिनय से खेसारी ने इस गाने को संवार दिया है तो राघवानी ने अपने डांस (bhojpuri Viral Dance video) से इस गाने की खुमारी बढ़ा दी है। इस गाने में राघवानी के डांस मूव्ज के लोग इस कद्र दीवाने हैं कि इस डांस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। हर किसी को यह डांस वीडियो (bhojpuri old songs) झूमने पर मजबूर कर रहा है।

From Around the web