शपथ समारोह में राजकुमारी सी बनकर पहुंची कंगना रनौत

Kangana Ranaut News: Kangana Ranaut chose a princess-like look, which is being liked very much. Both these videos of the actress have gone viral instantly. In the videos, Kangana is seen in an off white color saree.

 
Kangana Ranaut

Kangana Ranaut  News :  कंगना रनौत ने एकदम राजकुमारी सा लुक चुना, जिसको बेहद पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस की ये दोनों वीडियो देखते ही देखते वायरल रही हैं. वीडियोज में कंगना ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने बालों को स्टाइल में बांधा हुआ है और हल्की ज्वेलरी में नजर आ रही हैं. उनकी इन वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. साथ ही एक्ट्रेस काफी शानदार लग रही हैं. वाकई कंगना का लुक देखने में काफी शानदार लग रहा है. 


राजकुमारी सी लगीं कंगना 

शेयर की गई पहली वीडियो में कंगना ने लिखा, 'शपथ वाले दिन का मेरा लुक'. वहीं, दूसरी वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'मैं अपनी फिल्म स्टार वाली चमक वापस पाकर खुश हूं, शुक्रिया'. इस वीडियो में कंगना अपनी मेकअप आर्टिस्ट को उनको ये राजकुमारी सा लुक देने के लिए धन्यवाद दे रही है. साथ ही दोनों शेयर की गई वीडियो में कंगना का अंदाज और स्टाइल हमेशा की तरह अलग और बेमिसाल लग रहा है. एक्ट्रेस की इन दोनों वीडियो और लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. 

From Around the web