नेहा राज की अदाओं पर फिदा हुए खेसारी लाल, वीडियों देखकर दंग रहे जायेंगे आप
खेसारी लाल और नेहा राज का ये नया गाना सारेगामा हम भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चौनल पर रिलीज किया गया है। ये गाना रिलीज होने के बाद से ही वायरल हो रहा है। गाने के यूट्यूब पर कई हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
Bhojpuri Dance 2024 : नेहा राज का गानों का उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब सोमवार को खेसारी लाल यादव और नेहा राज का नया गाना दारू Daru रिलीज हो चुका है। दोनों का अभियन की फैंस खुब तारीफ कर रहें है।
खेसारी लाल और नेहा राज का ये नया गाना सारेगामा हम भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चौनल पर रिलीज किया गया है। ये गाना रिलीज होने के बाद से ही वायरल हो रहा है। गाने के यूट्यूब पर कई हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
इस सॉन्ग वीडियो में खेसारी लाल यादव Khesari al Yadavऔर नेहा राज Neha Raj अपने चिरपरिचित अंदाज में डांस करते हुए फैंस का दिल जीत रहे हैं। पवन पांडे द्वारा लिखे इस गाने को खेसारी लाल और नेहा राज ने अपनी शानदार आवाज से बुना है, जबकि शुभम तिवारी ने गाने को कोरियोग्राफ किया है।