कोमल रंगीली ने डांस वीडियो में पार की सारी हदें, यकीन नहीं तो देखे Video

Komal rangili biography : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को डांसर कोमल रंगीली से कड़ी टक्‍कर दे रही है। सपना चौधरी अपनी शादी और प्रेग्‍नेंसी के दौरान डांस से दूर क्‍या हुईं, कोमल की फॉलोइंग में इजाफा हो गया। सपना चौधरी अपने डांस के बल पर लाखों लोगों की पहली पसंद हैं। उनके कार्यक्रमों में लोगों की भीड़ देखकर उनकी फॉलोइंग का अंदाजा लगाया जाता है। बावजूद उसके कोमल रंगीली उन्‍हें आजकल मात दे रही है। 

 
Komal rangili

Photo Credit: jagruk youth news

नई दिल्ली।  हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली यूट्यूब पर हो या स्टेज शो दोनों जगह गदर मचा रखका है। कोमल रंगीली अपने लटके-झटकों और कमरतोड़ परफॉर्मेंस देकर सुनीता बेबी और सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ती नजर आ रही हैं।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को डांसर कोमल रंगीली से कड़ी टक्‍कर दे रही है। सपना चौधरी अपनी शादी और प्रेग्‍नेंसी के दौरान डांस से दूर क्‍या हुईं, कोमल की फॉलोइंग में इजाफा हो गया। सपना चौधरी अपने डांस के बल पर लाखों लोगों की पहली पसंद हैं। उनके कार्यक्रमों में लोगों की भीड़ देखकर उनकी फॉलोइंग का अंदाजा लगाया जाता है। बावजूद उसके कोमल रंगीली उन्‍हें आजकल मात दे रही है। 

कोमल रंगीली फतेहपुरा उनका पूरा नाम है। वह उन डांसर्स में से हैं जो फिल्मी गानों के साथ साथ भोजपुरी और हर‍यिणवी गानों पर ठुमके लगाती हैं। कोमली रंगीली को यूट्यूब पर हॉट डांसर माना जाता है। सपना चौधरी की तरह कोमल रंगीली के वीडियोज को भी लाखों-लाखों व्‍यूज मिल जाते हैं। उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर भी खूब छाए रहते हैं।  


इन दिनों वो कई सारे लाइव परफॉर्मेंस देकर सपना चौधरी को भी कड़ी चुनौती दे रहीं हैं। कोमल रंगीला के पास इन दिनों शोज की लाइन लगी हुई हैं। जहां भी उनका शो होता है, फैंस खिंचे चले आते हैं। यूट्यूब पर कोमल रंगीली का नाम डालते ही आपको उनके कई वीडियोज मिल जाएंगे, जिन्‍हें देखकर आप मस्‍ती में झूमने लगेंगे। कोमल रंगीली स्‍टेज कार्यक्रमों के लिये जानी जाती हैं और बहुत तेजी से फैंस के बीच पहचान बना रही हैं।

कोमल रंगीला का सबसे लोकप्रिय गाना है ’बन्‍ना फॉर्च्‍यूनर लायो’। इस गाने को यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा जा चुका है। ले फोटू ले, दिलबर-दिलबर, अंगूरी बदन, मुझको राणा जी माफ करना गाने पर उनके डांस वीडियो छाए हुए हैं। कोमल रंगीला सपना चौधरी के फेमस गानों पर भी ऐसा डांस करती हैं कि लोग सपना को भूल उनके फैंस हो जाते हैं। 

अगर इनकी कमाई की बात करें तो स्टेज शो की फीस में लाखों में होती है और सोशल मीडिया से ठीक-ठाक कामा लेती है। इनके फैंस भी करोड़ों में है वीडियो पसंद आई हो तो लाइक करें

From Around the web