घाघरा और चोली पहन कोमल रंगीली ने लूटी महफिल, देखे Video
Updated: May 11, 2024, 11:01 IST
Photo Credit: facbook
नई दिल्ली। कोमल रंगीली का बॉडी स्ट्रक्चर भी बहुत ही बिंदास है, जिसे देख हर कोई दीवाना हो जाता है। आपने उनका कोई वीडियो नहीं देखा तो फिर कुछ नहीं देखा। आज कोमल रंगीली का डांस जरूर देख लें, जिन्हें देखते ही आपकी सांसें अटकना बिल्कुल तय माना जा रहा है।
घाघर पहनकर कोमल रंगीली लोगों के बीच छुरियां चलाती दिख रही हैं, जिन्हें देख आपका दिल फिसल जाएगा। आप वायरल वीडियो में साफ देख सकते हैं कि कोमल रंगीली घाघरा चोली पहनकर कमरतोड़ ठुमके लगाती दिख रही हैं, जिन्हें देखकर हर किसी का दिल फिसला बिल्कुल तय माना जा रहा है।
अगर आपने उनका यूट्यूब वीडियो नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोमल रंगीली का सेक्सी अंदाज देख बुजुर्ग और जवान लड़कों की भीड़ भी सीटी मार रही हैं, जिससे वे काफी खुश होती दिख रही हैं।