Monalisa Video : मोनालिसा पर चढ़ा रोमांस का खुमार वीडियो देखने के बाद छूट जाएंगे पसीने ​​​​​​​

पटना। Monalisa  Video : भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में आइटम डांस नंबर को पॉपुलैरिटी के श‍िखर पर पहुंचाने वाली मोनालिसा ही हैं।
 
Monalisa  Video

पटना। Monalisa  Video : भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में आइटम डांस नंबर को पॉपुलैरिटी के श‍िखर पर पहुंचाने वाली मोनालिसा ही हैं। जिस दौर में एक ओर बंगाली बाला रानी चटर्जी पर्दे पर अपनी एक्‍ट‍िंग से सबको मुरीद बना रही थीं, दूसरी ओर पश्‍च‍िम बंगाल की ही मोनालिसा अपनी कातिल अदाओं से पर्दे पर आग लगा रही थीं। आज भोजवुड का जिस तरह परचम लहरा रहा है, उसमें इन दोनों का बड़ा योगदान है। बरहाल, हम आपके लिए मोनालिसा का एक ऐसा ही डांस वीडियो लेकर लेकर आए हैं, जिसमें उन्‍हें देखकर आपके दिल की धड़कन बढ़ सकती है।

साल 2013 में रिलीज फिल्‍म ‘जिद्दी आश‍िक’ का यह दमदार गाना है ‘फाट जाई चोली हो’, जिसमें मोनालिसा अपने ऑनस्‍क्रीन सईया जी पवन सिंह से शादी करने की बात कर रही हैं। इस गाने को अपनी कश‍िश भरी आवाज से सजाया है कल्‍पना ने। गीत के बोल लिखने और इसका म्‍यूजिक कम्‍पोज करने का काम किया है विनय बिहारी ने।

गाने का सीक्‍वेंस भी बड़ा मजेदार है। पवन सिंह आम के बगान में खटिया पर आराम फरमा रहे हैं। लाल रंग के घाघरा और चुस्‍त चोली में मोनालिसा वहां पहुंचती हैं। वह उनसे पूछती हैं कि वह बारात लेकर कब आ रहे हैं, कब उनकी डोली अपने घर लेकर जा रहे हैं। इसी कड़ी में मोनालिसा सईया जी से अपनी व्‍यथा भी कह सुनाती हैं और कहती हैं कि अब ज्‍यादा देर ना करें, उनकी चोली फटने की कगार पर है।

From Around the web