Dance Video : कमरतोड़ डांस से लूटी महफिल वीडियो हुई वायरल

मुस्कान बेबी (Muskan Baby) की कमर की लचक देखकर बूढ़े भी जवान हो जाते है। इन दिनों सोशल मीडिया पर मुस्कान बेबी(Muskan Baby) का एक डांस वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।
 
Muskan Baby Dance Video

Photo Credit: facbook

Muskan Baby Dance Video : मुस्कान बेबी(Muskan Baby) भी हरियाणवी रागनी कंपीटिशन में बहुत बड़ा नाम है। मुस्कान बेबी के डांस मूव्स के लाखों लोग दीवाने है। मुस्कान बेबी (Muskan Baby) की कमर की लचक देखकर बूढ़े भी जवान हो जाते है। इन दिनों सोशल मीडिया पर मुस्कान बेबी(Muskan Baby) का एक डांस वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।


यूट्यूब पर 'सुनीता बेबी ऑफिश‍ियल' चैनल ने मुस्‍कान बेबी (Muskan Baby) का यह डांस वीडियो शेयर किया है। वह इसमें सफेद रंग के सलवार सूट में जलवा बिखेर रही हैं।

मुस्‍कान जिस गाने पर परफॉर्म कर रही हैं, वह सिंगर सोनू कोहली का पॉपुलर सॉन्‍ग 'धराते बलम ने काट दिए' है। इस गाने के बोल बल्‍लू ने लिखे हैं, जबकि म्‍यूजिक सावरिया स्‍टूडियो ने कम्‍पोज किया है।

From Around the web