Muskan Baby Dance: मुस्कान बेबी डांस देखकर ताऊ हुए मदहोश करने लगे डांस
Muskan Baby Dance Video: Dancer Muskan Baby appeared this time with film songs. Obviously, as always, Muskaan's moves shook everyone, but while dancing below the stage, Tau showed more moves than Muskaan showed on camera.
Muskan Baby Dance Video : डांसर मुस्कान बेबी इस बार फिल्मी गाने लेकर हाजिर हुईं। जाहिर सी बात है कि हमेशा की तरह मुस्कान के लटके-झटकों ने हर किसी को हिला डाला, लेकिन कैमरे में जितने मूव्स मुस्कान ने दिखाए उससे कहीं अधिक मंच के नीचे नाचते हुए ताऊ ने दिखा डाले।
वहां खड़े युवा भी उन्हें घूरते रह गए।मुस्कान कभी अपना डांस करती तो कभी ताऊ की हरकतें देखकर परेशान दिखीं। आखिकार वो सिर पकड़कर बैठ ही गईं और फिर ताऊ ने जो झन्नाटेदार डांस परफॉर्म किया कि मुस्कान भी देखकर रह गईं हैरान।बता दें कि मुस्कान बेबी सपना चौधरी, गोरी नागौरी की तरह ही हरियाणा की मशहूर डांसरों में से एक हैं।
मुस्कान कमर से लेकर बॉडी के पार्ट्स-पार्ट्स यूं नचाती हैं जैसे वो कहीं से भी खुद को मोड़ लें। यूट्यूब और सोशल मीडिया पर मुस्कान बेबी की फैन फॉलोइंग की कमी नहीं है और अंदाज ऐसे कि देखने वाले घायल हो ही जाते हैं। उनके खतरनाक डांस का जलवा ही कुछ ऐसा होता है कि जैसे यूट्यूब पर आग ही लग जाए।