डांसर का वीडियो देखकर लोग हुए मदहोश, यकीन नहीं तो देखे वीडियो
नई दिल्ली। अपने कमरतोड़ डांस के लिए मशहूर मुस्कान इस वीडियो में सपना चौधरी के मशहूर गाने श्साली का ठुमकाश् पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं.
इस नए डांस वीडियो में मुस्कान बेबी पिंक कलर के प्रिंटेड सलवार सूट में जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही हैं. सिंगर सिद्धा बी और कविता शोबू का पॉपुलर गाना श्साली का ठुमकाश् का अंदाज अनोखा है। मुस्कान स्टेज पर खूब उछल-कूद कर रही हैं. कमर की लचक ऐसी है कि देखते ही आंखों में आंसू आ जाते हैं.
हालांकि, वीडियो के साथ इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि यह वीडियो कहां का है और किस रागनी कंपीटिशन का है।
मुस्कान बेबी हरियाणवी रागनी की दुनिया में एक बड़ा नाम है। हालांकि, वह सपना चौधरी की तरह ऊंचा मुकाम हासिल नहीं कर पाई हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता सपना से कम नहीं है। इसका अंदाजा हम इस वीडियो में भी लगा सकते हैं.
जब मुस्कान अपने पूरे फॉर्म में डांस कर रही होती है तो धीरे-धीरे भीड़ उसे करीब से देखने के लिए स्टेज पर इकट्ठा होने लगती है. स्टेज पर मौजूद दर्शक भी मुस्कान पर खूब पैसे खर्च करते हैं.