Pranjal Dahiya ने लचकती कमर पर दिल हार बैठे लोग

नए डांस वीडियो वायरल होने लगे और लोकप्रियता बढती गई। टिक टॉक के बैन होने के बाद प्रांजल दहिया ने इंस्टाग्राम पर अपना जलवा बिखेरा और देखते ही देखते प्रांजल सपना चौधरी (Sapna Choudhary Stage Show) के बराबर की डांसर बन गई।
 
Pranjal Dahiya Dance 10 oct 2024

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News , 10 october 2024 - Pranjal Dahiya Dance : प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) का है। मात्र 5 साल में प्रांजल दहिया ने ये मुकाम हासिल किया है। प्रांजल टिक टॉक से वायरल हुई थी। इसके बाद उनके नए नए डांस वीडियो वायरल होने लगे और लोकप्रियता बढती गई। टिक टॉक के बैन होने के बाद प्रांजल दहिया ने इंस्टाग्राम पर अपना जलवा बिखेरा और देखते ही देखते प्रांजल सपना चौधरी (Sapna Choudhary Stage Show) के बराबर की डांसर बन गई।

इन दिनों प्रांजल दहिया ये एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। इसमें प्रांजल पिंक कलर के सूट में बेहद आकर्षक डांस स्टेप कर रही हैं। प्रांजल हरियाणवी गाने पर बेहद एनर्जी से डांस (Pranjal Dahiya Dance Viral) करती दिख रही हैं।  

डांस के दौरान लोगों ने प्रांजल दहिया का क्रेज देखा जा सकता है। प्रांजल के डांस ने लोगों को साथ झूमने को मजबूर कर दिया है। इंस्टाग्राम हो या फिर यूट्यूब सभी जगह प्रांजल के डांस वीडियोज (Dance Video) छाए रहते हैं। प्रांजल अपने डांस से सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही हैं और ऐसे में प्रांजल को हर दिन नया प्रोजेक्ट भी मिल रहा है।

 प्रांजल दहिया को पहचान हरियाणवी गाने '52 Gaj Ka Daman' से मिली थी। इसके बाद प्रांजल के कई गाने हिट हुए। वहीं प्राजल दहिया खूब स्टेज शो करती है। इसलिए अब लोगों ने सपना का क्रेज कम और प्रांजल का क्रेज ज्यादा हो गया है। इस डांसर को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। उनका कोई भी नया वीडियो आते ही वायरल होने लगता है।

Written By Sunil Singh

यह भी पढ़ें- 

Viral video : दो लड़कियों ने गजब का किया डांस, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

SAPNA CHOUDHARY ने मचाया ऐसा बवाल जमकर देख रहे Video

From Around the web