Rachna Tiwari ने अपने डांस से खूब जमाया रंग, यकीन नहीं तो देखे Video

राजस्‍थान के बहरोड़ में उनका यह रागनी डांस एक उद्घाटन समारोह का है, जहां वह पीले सूट में स्‍टेज पर खूब लटके-झटके दिखा रही हैं। हरेंद्र नागर का गाना श्पटाखे पीतल केश् टशन वाला गाना है और इस पर रचना तिवारी ने उसी अंदाज में डांस भी किया है।
 
Chhamma Tiwari

Rachna Tiwari

नई दिल्ली। हरियाणवी रागनी कार्यक्रमों की मशहूर डांसर रचना तिवारी इस बार बहरोड़ पहुंची थी। राजस्‍थान के बहरोड़ में उनका यह रागनी डांस एक उद्घाटन समारोह का है, जहां वह पीले सूट में स्‍टेज पर खूब लटके-झटके दिखा रही हैं। हरेंद्र नागर का गाना श्पटाखे पीतल केश् टशन वाला गाना है और इस पर रचना तिवारी ने उसी अंदाज में डांस भी किया है।

Rachna Tiwari Dance

खुले बालों पर स्‍टेज पर रचना तिवारी वीडियो में बंदूक चलाने के स्‍टाइल में एक्‍शन भी करती हैं। करीब तीन मिनट के इस वीडियो में हम देखते हैं कि रचना के अंदाज ने बहरोड़ के लोगों को बेहद खुश कर दिया है। वह जमकर शोर मचा रहे हैं और तालियां पीट रहे हैं।
 

From Around the web