Ragni Dance : स्टेज पर इस हसीना ने मचाया बवाल, वीडियो देखकर दंग रहे जायेंगे आप

Ragni Dance: Jyoti Yadav is also known as Bhabhi Dancer. These days this dance video of Jyoti is going viral. In this dance video, Jyoti is seen dancing explosively on the song 'Nanhe Nanhe Ghunghru Chandi Ka Mera Nada Re'.

 
Ragni Dance 21 june 202

Ragni Dance : 21 june 2024, ज्योति यादव को भाभी डांसर के नाम से भी जाना जाता है। इन दिनों ज्योति का ये डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो में ज्योति 'नन्हे नन्हे घुंघरू चांदी का मेरा नाड़ा री' गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है।


ज्‍योत‍ि की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि फरवरी 2024 में ही यूट्यूब पर रिलीज इस गाने को खबर लिखे जाने तक चार महीनों में 15 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।


ज्‍योति यादव की तुलना इन दिनों सपना चौधरी से भी हो रही है। हालांकि, ज्‍योति का अंदाज सपना से बहुत जुदा है, लेकिन उनके चाहने वालों का मानना है कि आगे आने वाले दिनों यदि कोई डांसर सपना चौधरी की जगह ले सकती है तो वह ज्‍योति ही हैं।


चार मिनट के इस वीडियो को देखने के बाद कुछ चीजें समझ में आती हैं। पहली कि ज्‍योति यादव के डांस में फूहड़ता कम है, यही कारण है कि ग्रामीण परिवेश में उनकी मांग बढ़ रही है। दूसरी बात यह कि स्‍टेज पर उनके डांस में लोकनृत्‍य की झलक भी दिखती है।

इतना ही नहीं, ज्‍योति हरियाणवी अंदाज में घाघरा-चोली और सिर पर आंचल लेकर पहुंचती हैं, जो लोगों को संस्‍कृति के करीब लगता है। बहरहाल, आप भी ज्‍योति का यह वीडियो देख‍िए और बताइए कि क्‍या आप भी मानते हैं कि वो सपना चौधरी के टक्‍कर की हैं?

From Around the web