Rani Chatterjee ने तोड़ी अंगड़ाई, वीडियो को बार बार देख रहे फैंस

Rani Chatterjee bhojpuri gaane ने अपने डांस और मदमस्द अदाओं से हर किसी को दीवाना बनाया है। ब्यूटी क्वीन रानी चटर्जी डांस, ग्लैमर और एक्टिंग में बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं।
 
Rani Chatterjee 09 oct 2024

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News, 9 october 2024, New Delhi, Rani Chatterjee dance  एक्टिंग व डांस का अंदाज ही फैंस को पानी-पानी कर देता है। आधी रात को बारिश में भीगकर डांस करने वाले सीन की बात हो या बंद कमरे में ऑनस्क्रीन सईयां संग ठुमके लगाने की बात, इनके कई गानों (Bhojpuri song) में यह सब देखने को मिल जाता है। ऐसा ही एक गाना रानी रानी चटर्जी की हसीन अदाओं को दर्शाता हुआ दनादन वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो को लोग बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।


भोजपुरी का बहुत ही फेमस गाना 'बस में ना देहिया' (bas me na dehiya) इन दिनों इंटरनेट पर आग लगा रहा है। फैंस इस गाने में रानी चटर्जी की खूबसूरती को देखकर मदहोश हो रहे हैं। कातिलाना अंदाज वाले डांस मूव्ज ने फैंस की नींद उड़ाकर रख दी है। इस गाने में रानी बारिश में भीगकर एक्टर के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री शो कर रही हैं। रानी के हेवी फिगर को देखकर लोगों की नजरें डांस वीडियो (Rani Chatterjee dance video) पर ही ठहर गई हैं।

एक से बढ़कर एक भोजपुरी फिल्मों और गानों में रानी चटर्जी(Rani Chatterjee bhojpuri gaane)ने अपने डांस और मदमस्द अदाओं से हर किसी को दीवाना बनाया है। ब्यूटी क्वीन रानी चटर्जी डांस, ग्लैमर और एक्टिंग में बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं। इनकी खूबसूरती के भी लाखों प्रशंसक हैं। इस समय वायरल हो रहा रानी चटर्जी का गाना 'बस में ना देहिया' जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

इसमें रानी चटर्जी अपने डांस मूव्ज (Rani Chatterjee viral dance) से लाइमलाइट में आ गई हैं। यह गाना भोजपुरी के सबसे रोमांटिक और हिट गानों में से एक है। गाने के बोल लोगों के दिलों पर छुरी चला रहे हैं। इस गाने को यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। रानी चटर्जी बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं।

Edited By  Sunil Singh

यह भी पढ़ें- 

Budh Nakshatra Gochar : इन राशियों की अचानक पलटेगी किस्मत, बढ़ेगा बैंक बैलेंस

Saving Schemes : महिलाएं करें 100 रुपये की सेविंग, सरकार देगी लाखों

बाप रे बाप अचानक इतना महंगा हुआ टमाटर

From Around the web