रागनी पर खुलम-खुला किया रोमांस, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

 
dance-viral

Viral Dance Video : रागनी गाने के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। लेकिन क्या आप जानते हैं उनका पहला गाना कौन सा था। जिसने उन्हें इस फील्ड में अपना पैर जमाने का मौका दिया?

बहुत कम लोगों को ये बात पता होगी कि सपना चौधरी ने अपने कैरियर की शुरुआत “ढाई लीटर दूध” गाने से की थी। ये गाना आपने शायद सुना न हो, जिसमें वो एक अंकल के साथ डांस करती हुई नजर आती हैं। वहीं, अंकल भी जमकर छलांग लगाते हुए डांस कर रहे हैं।

उन्होंने भगवा रंग की राजस्थानी पगड़ी और सफेद धोती के साथ पर्पल कुर्ता पहना हुआ है। जिसमें वो अलग-अलग तरह के हाव-भाव देकर सपना के साथ धूम मचा रहे हैं।


 

From Around the web