Romance Video : निरहुआ ने संचिता संग मनाई सुहागरात, बोल्ड सीन देख पानी-पानी हो गए दर्शक
Romance Video: Bhojpuri superstar Dinesh Lal Yadav aka Nirahua does not need any identity. Crores of people are desperate to have a glimpse of Nirahua. These days a romantic video of Nirahua is going viral. In this video, Nirahua is seen romancing not with Amrapali but with Sanchita.
Romance Video : 19 june 2024, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ किसी पहचान के मोहताज नहीं है। निरहुआ की एक झलक के लिए करोड़ों लोग बेताब रहते हैं। इन दिन निरहुआ का एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में निरहुआ आम्रपाली के साथ नहीं बल्कि संचिता के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
भोजपुरी इंडस्टी में वैसे तो निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी सबसे अधिक पसंद किया जाता है, मगर इस समय निरहुआ और मशहूर अभिनेत्री संचिता का एक पुराना वीडियो चर्चा में बना हुआ है।
निरहुआ अभी तक कई सारी भोजपुरी हसीनाओं फ़िल्मी पर्दे पर रोमांस करते हुए नजर आ चुके हैं। वायरल हो रहे वीडियो में निरहुआ एक्ट्रेस संचिता के साथ सुहागरात मनाते हुए दिख रहे हैं। गाने में दोनों ताबड़तोड़ रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में संचिता और निरहुआ की हॉट और सिजलिंग केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है। भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 संचिता बनर्जी के अलावा निरहुआ और आम्रपाली दुबे अहम किरदार में दिखे थे। न संचिता बनर्जी और निरहुआ का भोजपुरी गाना ‘चुम्मा चपकउवा मिली झुलनी हटा के’ इतना ज्यादा हिट साबित हुआ था कि आज भी लोग इसे देखना पसंद करते हैं। इस गाने में निरहुआ और संचिता बंद रूम में जमकर ठुमके और रोमांस करते हुए दिख रहे हैं।
गाने के वीडियो में निरहुआ और संचिता बनर्जी को सुहागरात बनाते हुए देखा जा सकता है। दोनों एक दूसरे से चिपके हुए दिख रहे हैं, हालांकि, वीडियो में संचिता एक्टर निरहुआ से दूर भागती हुई दिख रही है। दोनों के रोमांस वीडियो ने दर्शकों का पसीना छुड़ा रखा हुआ है।