Romantic Song Video : आम्रपाली और निरहुआ ने कर दी सरेआम ऐसी हरकत, देखें वीडियो
Romantic Song Video: The pairing of Amrapali and Nirahua is the most liked. This is the reason why the audience cannot live without watching the song or film in which these two are seen.
Romantic Song Video : आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। यही वजह है कि ये दोनों जिस गाने या फिल्म में नजर आते है, उसे देखें बिना दर्शक रह नहीं पाते।
साल 2019 में रिलीज सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'जय वीरू' ने सिनेमाघरों में खूब तालियां बटोरीं। सुब्बाराव गोसांगी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आम्रपाली दुबे के साथ दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी थी। फिल्म पारिवारिक तो थी ही, इसमें कई गाने ऐसे थे, जो दिल में बस गए हैं।
इस फिल्म में ऐसा ही एक रोमांटिक गाना है 'अंजोर करे इंडिया में', जिसे भोजपुरी के फैंस ने खूब पसंद किया है। यूट्यूब चैनल 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' पर इस गाने के वीडियो को तीन साल पहले रिलीज किया गया था। तब से अब तक इसे करीब 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इस गाने में आम्रपाली का कातिल अंदाज निरहुआ को मदहोश कर रहा है। आम्रपाली का गोरा बदन देख निरहुआ उनकी ओर खींचे चले जा रहे है।