Romantic Song Video : निरहुआ और आम्रपाली की वीडियो देखकर मदहोश हुए लोग

Romantic Song Video: The pairing of Bhojpuri cinema star Nirahua and actress Amrapali Dubey is a superhit. We are not saying this, this is what his viewers are saying who even today shower a lot of love on his old videos.

 
 Romantic Song Video 21 june 2024

Photo Credit: facbook

Romantic Song Video : 21 june 2024, भोजपुरी सिनेमा के स्टार निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दूबे की जोड़ी सुपरहिट है। ये हम नहीं कह रहें ये कहना है उनके दर्शकों का जो आज भी उनके पुराने वीडियोज पर खूब प्यार लूटाते है। पर्दे पर दोनों की जोड़ी और रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आता है। इन दोनों का एक ऐसा ही गाना है 'मन के पसंद'। 

ये गाना इतना जबरदस्त है कि इसे सुनकर हर किसी का मूड फ्रेश हो जाए। ये गाना साल 2020 में रिलीज फिल्‍म 'मुकद्दर का सिकंदर' का है। साल 2020 में रिलीज 'मुकद्दर का सिकंदर' फिल्‍म सुपरहिट रही थी।


हनी बी और मोहन राठौर ने इस गाने को गाया है, जबकि बोल लिखे हैं गीतकार आजाद सिंह ने। संगीत से सजाने का काम वीएलडी ग्रुप ने किया है। गाने का सीक्‍वेंस भी बड़ा प्‍यारा है। आम्रपाली दुबे को निरहुआ हद से ज्‍यादा पसंद हैं, वह उन पर मरी जा रही हैं।

अपने इसी प्‍यार को जाहिर करते हुए वह कहती हैं कि मन को यह इतने पसंद हैं कि जी करता है कि किसी भी जतन ने इन्‍हें पा लूं। इस पर निरहुआ भी उसी अंदाज में जवाब देते हैं कि दिल की सीट अभी खाली है, जल्‍दी से फॉर्म भर लो।

From Around the web