Romantic Video : निरहुआ से प्यार का इजहार करने लगी आम्रपाली, फिर सईया जी ने किया ये काम...

Romantic Video: The pairing of Nirahua and actress Amrapali Dubey is a superhit. We are not saying this, this is what his viewers are saying who even today shower a lot of love on his old videos. The audience likes their on-screen pairing and romance very much. One such song of these two is 'Mann Ke Pasand'.

 
Amrapali video

Photo Credit: facbook

Romantic Video :  निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दूबे की जोड़ी सुपरहिट है। ये हम नहीं कह रहें ये कहना है उनके दर्शकों का जो आज भी उनके पुराने वीडियोज पर खूब प्यार लूटाते है। पर्दे पर दोनों की जोड़ी और रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आता है। इन दोनों का एक ऐसा ही गाना है 'मन के पसंद'। 


ये गाना इतना जबरदस्त है कि इसे सुनकर हर किसी का मूड फ्रेश हो जाए। ये गाना साल 2020 में रिलीज फिल्‍म 'मुकद्दर का सिकंदर' का है। साल 2020 में रिलीज 'मुकद्दर का सिकंदर' फिल्‍म सुपरहिट रही थी।


यूट्यूब पर 'एंटर 10 रंगीला' चैनल ने 'मन के पसंद' का फुल एचडी वीडियो अक्‍टूबर, 2023 में शेयर किय था। अब तक इसे 18 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है। गाना रोमांटिक है और इसमें आम्रपाली दुबे और निरहुआ कमाल लगे हैं।

हनी बी और मोहन राठौर ने इस गाने को गाया है, जबकि बोल लिखे हैं गीतकार आजाद सिंह ने। संगीत से सजाने का काम वीएलडी ग्रुप ने किया है। गाने का सीक्‍वेंस भी बड़ा प्‍यारा है। आम्रपाली दुबे को निरहुआ हद से ज्‍यादा पसंद हैं, वह उन पर मरी जा रही हैं।

From Around the web