Romantic Video : काजल और खेसारी ने बारिश में भीगते हुए रोमांस की सारी हदें की पार
Romantic Video : भोजपुरी फिल्मों में खेसारी के साथ काजल राघवानी की जोड़ी हिट है। ये दोनों जब भी साथ नजर आते है तो इनके गाने और फिल्में रिलीज होते ही छा जाती है।
Updated: Updated: Aug 11, 2024, 11:20 IST
Photo Credit: facbook
Romantic Video : भोजपुरी फिल्मों में खेसारी के साथ काजल राघवानी की जोड़ी हिट है। ये दोनों जब भी साथ नजर आते है तो इनके गाने और फिल्में रिलीज होते ही छा जाती है।
इन दिनों खेसारी और काजल का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खेसारी लाल काजल राघवानी के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे है।
बारिश में भीगी काजल राघवानी के बदन से लिपट कर खेसारी उनपर खूब प्यार लुटा रहे है। खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये रोमांटिक गाना 'छतरी लगावा ना राजा' का वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है। वीडियो को सात साल पहले वेव म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है।