Saif Ali Khan : इन सवालों में उलझी सैफ अली खान पर हुए अटैक की गुत्थी?
Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले में पुलिस बेहद तेजी से जांच कर रही है। बीती रात एक्टर के घर में एक अज्ञात चोरी के मकसद से घुसा था। इस दौरान चोर को पकड़ने के लिए आए सैफ अली खान पर चोर ने चाकू से वार कर दिया और एक्टर घायल हो गए।

पहला सवाल
जिस शख्स ने सैफ पर हमला किया क्या वो एक्टर की मेड को पहले से जानता था? क्या एक्टर की हाउस हेल्प ने ही घर में घुसने में आरोपी की मदद की?
दूसरा सवाल
इतने पॉश इलाके में हाई सिक्योरिटी के बीच हमलावर कैसे सैफ के घर में घुस गया?
तीसरा सवाल
जब ये घटना घटी तो खूब शोर शराबा हुआ और इतने शोर-शराबे के बीच हमलावर इतनी आसानी से कैसे भाग गया?
चौथा सवाल
क्या सैफ अली खान की मेड रात में उन्हीं के घर पर रहती है या उसी दिन रुकी थी?
पांचवां सवाल
सैफ अली खान की मेड और हमलावर में किस बात को लेकर बहस हुई? मेड के सिर्फ हाथ में ही चोट क्यों लगी?
छठवां सवाल
अगर हमलावर ने सैफ अली खान को चाकू से मारा, तो मेड को कुछ क्यों नहीं किया? क्या सीधा सैफ ही टॉरगेट थे?
पुलिस कर रही जांच
ये तमाम सवाल हैं, जो इस मामले में जवाब चाहते हैं। इतना ही नहीं बल्कि मामले में पूरा शक सैफ की मेड पर जा रहा है। हालांकि, पुलिस केस की जांच कर रही है। देखने वाली बात होगी कि अब इस केस में क्या नया मोड़ आता है। हालांकि, हमलावर की पहचान हो चुकी है और उसकी पहली फोटो भी सामने आ गई है।
चोरी के मकसद से घुसा आरोपी
गौरतलब है कि बीती रात सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात शख्स चोरी के मकसद से घुसा था। इस दौरान सैफ अली खान पर आरोपी ने हमला कर दिया और वो घायल हो गए। हालांकि, अभिनेता ठीक हैं, लेकिन अभी अस्पताल में ही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही सैफ अली खान की सुरक्षा बढ़ाने की बात भी सामने आ रही है।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले में पुलिस बेहद तेजी से जांच कर रही है। बीती रात एक्टर के घर में एक अज्ञात चोरी के मकसद से घुसा था। इस दौरान चोर को पकड़ने के लिए आए सैफ अली खान पर चोर ने चाकू से वार कर दिया और एक्टर घायल हो गए।
ठीक हैं सैफ अली खान
हालांकि, सैफ का इलाज चल रहा है और वो खतरे से बाहर हैं। इस बीच कुछ सवाल हैं, जो ‘नवाब’ पर हुए हमले की गुत्थी को उलझा रहे हैं। हालांकि, अगर इनका जवाब मिल जाता है तो ये केस जल्दी ही सॉल्व हो जाएगा। आइए जानते हैं कि वो कौन से सवाल हैं?