salman khan : सलमान खान की कलाई में घड़ी देखकर फैंस रह गये हैरान, 1 अरब 67 करोड़ की है कीमत

नई दिल्ली। तेरे नाम में उनके हेयरस्टइल से लेकर श्दबंगश् में उनके चश्मे पहनने तक के उनके अंदाज को खूब कॉपी किया गया।
 
salman khan

Salman-khan : नई दिल्ली। तेरे नाम में उनके हेयरस्टइल से लेकर श्दबंगश् में उनके चश्मे पहनने तक के उनके अंदाज को खूब कॉपी किया गया। सलमान का ड्रेसिंग सेंस भी बाकी एक्टर्स से बिल्कुल जुदा है। एक्टर जूतों और घड़ियों के भी शौकीन हैं। अब हाल में ही सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद उनके हाथ में नजर आ रही लग्जरी वॉच की जोर-शोर से चर्चा हो रही है। इस घड़ी की कीमत और इसकी खूबियां लोगों के होश उड़ा रही हैं, जिसे इसके डिजाइनर जैकब अराबो ने साझा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। 

 
salman-khan के लिए डिजानर ने बदले अपने रूल


दरअसल फेमस लग्जरी वॉच डिजाइनर जैकब अराबो ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें सलमान खान एक घड़ी ट्राई करते दिख रहे हैं। इस घड़ी की कीमत 20 मिलियन डॉलर है, जो कि 1 अरब 67 करोड़ करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। वीडियो में सलमान घड़ी पहनकर फ्लॉन्ट करते हैं और फिर उन्हें डिजाइनर जैकब गले लगा लेते हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए डिजानर ने कैप्शन में साफ किया कि ये उनकी वॉच है और वो इसे किसी को भी नहीं पहनने देते, लेकिन सलमान खान एक्सेप्शन हैं और उनके लिए वो ऐसे करने को तैयार हो गए हैं। सलमान खान कहते हैं, श्मैंने कभी किसी को अपनी अरबों की घड़ी ट्राई करने की कोशिश नहीं करने दी, लेकिन सलमान खान के लिए मैंने एक अपवाद को चुना।श् इसे देखकर जाहिर हो रहा है कि सलमान से जैकब काफी इंप्रेस हैं।

salman-khan : घड़ी में क्या है खास


बता दें, ये घड़ी कोई आम घड़ी नहीं है। गोल्ड और ग्रीन कलर के कॉम्बिनेशन वाली इस घड़ी में 600 गोल्ड डायमंड लगे हुए हैं। लग्जरी घड़ी और जूलरी ब्रांड के मालिक जैकल अराबो का कहना है कि ये एक लिमिटेड एडिशन वॉच है जिसके चंद पीस ही बनाए गए हैं। इसका डायल ग्रीन है और बैंड्स चमचमाते गोल्डन हीरों के हैं।

इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान


बात की जाए सलमान खान के वर्कफ्रंट की तो सलमान खान जल्द ही फिल्म श्सिकंदरश् में नजर आएंगे। एक्टर इस फिल्म की शूटिंग में लगे हुए हैं। सलमान खान के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना नजर आई थी। आखिरी बार सलमान खान टाइगर 3 में नजर आए थे। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी फिर देखने को मिली थी। इमरान हाशमी इस फिल्म में लीड विलेन थे।

 

From Around the web