Sapna Chaudhary Dance Video : सपना चौधरी के डांस ने सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Sapna Chaudhary Dance Video: Sapna rotates her waist in such a way that not only young people, even old people get intoxicated after seeing her. One such explosive dance video of Sapna Chaudhary is creating a stir on YouTube these days.

 
Sapna Chaudhary Dance Video

Photo Credit: facbook

Sapna Chaudhary Dance Video : सपना अपनी कमर को ऐसा घूमाती है कि उन्हें देखकर जवान तो क्या, बूढ़े भी मदहोश हो जाते हैं। सपना चौधरी का एक ऐसा ही धमाकेदार डांस वीडियो इन दिनों यूट्यूबर पर तहलका मचा रहा है।


 इस वीडियो में काला सूट पहनकर सपना ने 'चस्का रेड फरारी का...' गाने पर गोल-गोल कमर मटकाते हुए डांस किया। उनके चारो तरफ जनता बैठी थी और डांस को इंजॉय कर रही थी। सबकी नजर सपना पर थी। तभी दो ताऊ स्टेज पर चढ़े। एक ने तो सपना को नोट का बंडल थमा दिया और दूसरे बंडल के नोटों की गिनती करने लगे। ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। 

सपना के इस वायरल वीडियो को यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा है। यूटयूब पर ये वीडियो करीब 6 महीने पहले की अपलोड किया गया है। बता दें कि इस गाने के सिंगर राज मवार हैं और बोल आकाश जंगरा ने लिखे हैं। ये गाना दो साल पहले आया था, लेकिन इस गाने पर सपना की लाइव परफॉर्मेंस आज भी लोगों का दिल छू लेती है।

From Around the web