Sapna Choudhary Hit Video : सपना चौधरी का Hot डांस देख बार-बार देखा जा रहा वीडियो

Sapna Choudhary: Sapna's dance makes not only the young but even the elderly sweat. These days a dance video of Sapna is going viral. Millions of people have watched this video.

 
 sapna choudhary

Sapna Choudhary: सपना का डांस सिर्फ जवान ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी पसीना-पसीना हो जाते हैं। इन दिनों सपना का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
तो उनकी खूबसूरती और स्टाइल के साथ-साथ उनके डांस मूव्स भी सभी को हैरान कर देते हैं. यूट्यूब पर ‘सपना एंटरटेनमेंट’ चैनल ने हरियाणी रागनी की इस सबसे लोकप्रिय डांसर का नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें देखकर आप भी एक पल के लिए खुश हो जाएंगे.


सपना का ये डांस वीडियो कहां का है और कब का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन बड़े स्टेज पर जगमगाती रोशनी में सपना चौधरी को देखना अद्भुत नजारा है. वह यहां ‘चस्का रेड फेरारी का’ गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। इस दौरान उनके डांस मूव्स से भी ज्यादा कमाल उनके चेहरे के एक्सप्रेशन और आंखों के हावभाव हैं.


सपना जिस गाने पर परफॉर्म कर रही हैं वह हरियाणा का बेहद पॉपुलर और सुपरहिट गाना है, जिसे राज मावर ने गाया है. इसके बोल आकाश जांगड़ा ने लिखे हैं, लेकिन संगीत वी राज बंधु ने तैयार किया है।
 

From Around the web