Sapna Choudhary : सपना चौधरी ने अपने दूसरे बेटे का किया नामकरण, सोशल मीडिया पर नाम हुआ वायरल ​​​​​​​

सपना चौधरी और उनके हसबैंड वीर साहू खड़े दिख रहे हैं। बब्बू मान ये घोषणा करते दिख रहे हैं हैं कि उनके घर एक और नन्हा मेहमान पैदा हुआ है। वो आगे कहते हैं, श्वीर साहू को दूसरा बेटा हुआ है। इन्होंने अपने बेटे का नाम शाह वीर रखा है। ये सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं।
 
Sapna Dance Video

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh-हरियाणवी डांसर सपना चौधरी दूसरी बार मां बनी हैं। एक समारोह के दौरान सपना चौधरी के बेटे का नामकरण हुआ। एक कार्यक्रम के दौरान 11 नवंबर को सिंगर बब्बू मान ने सपना चौधरी और सपना चौधरी के दूसरे बच्चे का नाम अनाउंस किया। सोशल मीडिया पर इस इवेंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें सपना चौधरी के पति वीर साहू और पंजाबी सिंगर बब्बू मान साथ स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं। इस इवेंट में हजारों लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है।


स्टेज पर बब्बू मान के साथ सपना चौधरी और उनके हसबैंड वीर साहू खड़े दिख रहे हैं। बब्बू मान ये घोषणा करते दिख रहे हैं हैं कि उनके घर एक और नन्हा मेहमान पैदा हुआ है। वो आगे कहते हैं, श्वीर साहू को दूसरा बेटा हुआ है। इन्होंने अपने बेटे का नाम शाह वीर रखा है। ये सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं।

Published By: Sunil Singh

From Around the web