Sapna Dance : सपना चौधरी किया ऐसा डांस, वीडियो खूब वायरल
Sapna Dance Video: सपना चौधरी का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो सपना चौधरी छोरी बिंदास गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। सपना चौधरी का फाड़ू डांस लोग बिना पलक झपकाए देख रहे हैं।
सपना चौधरी का यह डांस वीडियो 7 साल पुराना है। वह 2017 में भांगरोला में एक भंडारा कार्यक्रम में पहुंची थीं। वहां उन्होंने 'छोरी बिंदास' गाने पर वाकई बिंदास डांस किया था। ऐसा कि देखने वाले एकटक बिना पलक झपकाए देखने को मजबूर थे।
इस डांस वीडियो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि 'सोनोटेक पंजाबी' चैनल पर इस वीडियो को सात साल में 2.6 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।
हरे रंग की कुर्ती, आंखों में काजल लगाए सपना ने इस 5 मिनट की परफॉर्मेंस में अपनी अदाओं से खूब कत्ल किए हैं। वह आकशा अक्की के गाने पर दर्शकों से नैन मटक्का भी कर रही हैं, वहीं आर्यन के लिखे बोल पर अपनी अदाओं से वार भी। हमें उम्मीद है कि आपको सपना चौधरी का यह डांस वीडियो बहुत पसंद आने वाला है।