Sapna Dance Video : सपना चौधरी का धांसू डांस देख 'ताऊ' का डोला मन, करने लगा ये काम
Sapna Dance Video : सपना चौधरी के ठुमके देखने के लिए लोग इस कदर बेचैन हो उठते हैं, ये आपने कई स्टेज शोज और प्रोग्राम में देखा ही होगा। यूट्यूब पर भी कई वीडियो हैं, जिनमें सपना चौधरी के प्रोग्राम में भारी भीड़ नजर आती है।
Updated: Jul 25, 2024, 17:16 IST
Photo Credit: facbook
Sapna Dance Video : सपना चौधरी के ठुमके देखने के लिए लोग इस कदर बेचैन हो उठते हैं, ये आपने कई स्टेज शोज और प्रोग्राम में देखा ही होगा। यूट्यूब पर भी कई वीडियो हैं, जिनमें सपना चौधरी के प्रोग्राम में भारी भीड़ नजर आती है।
इनके डांस को देखने सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि ताऊ, चाचा और फूफा तक पहुंच जाते हैं। यहां ऐसा ही एक वीडियो आपको दिखा रहे हैं, जिसमें सपना चौधरी ने ऐसा डांस किया कि जहां लोग उन पर पैसे उड़ाने लगे, तो वहीं एक ताऊ स्टेज पर बैठे-बैठे मोबाइल में उनका वीडियो बनाने लगे।
सपना चौधरी ने यह डांस दिल्ली की केशवपुर मंडी में किया। यहां उन्होंने 'इन छोरा ने ले बैठेगा तेरा चुन्नी तारना' गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाए।। वह कभी चुन्नी उतारकर तो कभी मुंह ढककर जबरदस्त ठुमके लगा रही थीं।