Shaktimaan ka New Episode : 19 साल के बाद लौट रहा है शक्तिमान इस बार होगा और भी खास
Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh, Shaktimaan ka New Episode : मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का किरदार निभाया था, ये शो आज भी काफी पॉपुलर है। भारत के पहले सुपरहीरो के बारे में आज भी बात की जाती है। हाल ही में मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया पर शक्तिमान की वापसी का ऐलान किया, तो हर किसी का दिल खुशी से झूम उठा था। अब यूट्यूब पर शो का एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें शक्तिमान बच्चों को स्वतंत्रता सैनानियों के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं।
यूट्यूब पर मुकेश खन्ना ने जारी किया वीडियो
हाल ही में यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर शक्तिमान का एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में मुकेश खन्ना एक बार फिर अपने पुराने शक्तिमान के ही अंदाज में बच्चों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में मुकेश खन्ना ने बच्चों के स्वंतत्रता सैनानियों के बारे में बताया, साथ ही वीडियो के आखिर में वो एक और नए वीडियो के साथ आने का भी वादा करते हैं।
वीडियो के आते ही निराश हुए फैंस
मुकेश ने जब शो का ऐलान किया था तो ऐसा लग रहा था कि फिर से शो का अगला सीजन आएगा या फिर कुछ नए ट्विस्ट के साथ शो ऑन एयर होगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। यूट्यूब पर मुकेश इसी तरह बच्चों को देशभक्ति से जुड़ी कुछ बातें बताते हुए नजर आएंगे और फिर से शो शूट नहीं होने वाला है। इस बात से फैंस के हाथ निराशा लगी है।
मुकेश ने इंस्टाग्राम पर जारी किया था पोस्ट
मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए बताया कि अब वो फिर से लौटने वाले हैं। उन्होंने लिखा था, ‘ये उनके लौटने का वक्त है, हमारे पहले भारतीय सुपरहीरो-सुपर टीचर। आज के बच्चों पर बुराई हावी हो रही है, उनका लौटना जरूरी है। वो एक संदेश लेकर आ रहे हैं, एक उपदेश लेकर आ रहे हैं, आज की पीढ़ी के लिए।’ उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था। 90 के दशक के सुपरहीरो ने एक बार फिर दर्शकों की यादें ताजा कर दी।
शक्तिमान शो का सफर
आपको बता दें शक्तिमान शो 1997 से लेकर आठ सालों तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ। लगभग 450 एपिसोड्स के साथ ये शो बच्चों का पसंदीदा बन गया। मुकेश खन्ना द्वारा निभाया गया शक्तिमान किरदार भारत का पहला सुपरहीरो था, जिसमें कई शक्तियां मौजूद थीं। शो में दिखाया गया था कि कैसे शक्तिमान बुरी ताकतों से लड़ता था और अच्छाई की जीत के लिए हमेशा खड़ा रहता था।
Published By: Sunil Singh