विक्की गुप्ता की कास्टिंग कंपनी VGCC अब मिस इंडिया कर्वे ग्लोब 2024 प्रज्ञा गोस्वामी को करेंगी बॉलीवुड में प्रमोट
मुंबई। त्रिलोका पीआर एजेंसी
महाकाल नगरी,शटडाउन,द ताज स्टोरी जैसी फ़िल्मों से चर्चित हुए कास्टिंग डायरेक्टर विक्की गुप्ता अब मिसेज़ इंडिया कर्वे 2024 की विनर प्रज्ञा गोस्वामी को अपनी कास्टिंग एजेंसी VGCC के द्वारा बॉलीवुड में प्रमोट करेंगे.. उक्त बातें विकी गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के दरम्यान मीडिया के सामने कही
उन्होने कहा की कि पहले से ही हमारी कास्टिंग एजेंसी उभरते हुए कलाकारों को व्यापक मंच देने के लिए संघर्षशील है ऐसे में प्रज्ञा ने पूरे हिंदुस्तान का नाम ऊँचा किया है ।मिसेज़ इंडिया कर्वे ग्लोब 2024 में विनर होना हमारे देश के लिए गर्व की बात है l साथ ही विक्की गुप्ता ने कहा कि कि आने वाले दिनों में हम देश की विभिन्न छोटे शहर के उभरते हुए प्रतिभा को नया मंच देने का काम करेंगे l
अपने नए ऑफ़िस लॉन्चिंग के बारे में विक्की गुप्ता ने बोला की कि हमलोगों ने संघर्ष से यहाँ तक का सफ़र तय किया है, शून्य से यहाँ तक पहुँचने में काफ़ी धैर्य,संघर्ष और मेहनत करना पड़ा लेकिन निरंतर हमारी कास्टिंग एजेंसी सफलता की ओर प्रयासरत है ये हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है ।
मीडिया से बात करते हुए मिसेज़ इंडिया कर्वे 2024 की विनर प्रज्ञा गोस्वामी ने बताया कि ईवेंट USA के कैलिफोर्निया में हुआ जहाँ मुझे विश्व स्तर पर विनर घोषित किया गया इस इवेंट की सबसे बड़ी ख़ास बात ये थी कि इन इवेंट में शादीशुदा महिला जो अपने टैलेंट को विश्व स्तर पर ले के जाना चाहती हैं उन्हें ये मौक़ा मिला साथ ही इसमें चेहरे की ख़ूबसूरती शरीर की बनावट से ज़्यादा इनर टैलेंट और पर्सनालिटी को देखा गया ।
एक सवाल के जवाब में प्रज्ञा ने बताया कि वो काफ़ी ख़ुश हैं और इसके लिए वो अपने परिवार रिश्तेदार,दोस्तों का धन्यवाद करना चाहती है साथ ही महिलाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बनी प्रज्ञा ने बताया कि कोई भी काम जीवन में मुश्किल नहीं है बस आपको उसके लिए संघर्षशील होना पड़ेगा । अगर आप उसके लिए निरंतरता में संघर्ष कर रहे हैं तो एक ना एक दिन आप मुक़ाम पे ज़रूर पहुँचेंगे आने वाले भविष्य के बारे में बात करते प्रज्ञा ने बताया कि बहुत जल्द उनका का एक म्यूज़िक वीडियो आ रहा है जिसमें वो बतौर सिंगर और एक्टर दिखाई देंगी प्रज्ञा ने विक्की गुप्ता की कास्टिंग कंपनी VGCC के सात एसोसिएशन बारे में बात करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में काफ़ी काम वो VGCC के साथ मिलकर करने वाली हैं और निरंतर एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स के साथ दर्शकों के सामने आने वाली है ।