Video: रानी चटर्जी का रवि किशन संग दिखा गजब का रोमांस
Bhojpuri songs : The craze of Bhojpuri songs is more visible among the audience these days. That's why every day some Bhojpuri song is seen making waves on social media.
भोजपुरी गानों का क्रेज इन दिनों दर्शकों के बीच कुछ ज्यादा दिखाई दे रहा है। तभी तो आए दिन भोजपुरी का कोई न कोई गाना सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाता नजर आ रहा है।
इसी बीच इन दिनों रानी चटर्जी और रवि किशन का एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वैसे तो दोनों का ये गाना काफी पुराना है, लेकिन आज भी फैंस इस गाने में रानी चटर्जी और रवि किशन के रोमांस को बड़े ही चाव से देखते हैं। गाने में फैंस दोनों के बीच की केमेस्ट्री देख दीवाने हो जाते हैं।
रानी चटर्जी का रवि किशन संग रोमांस
रानी चटर्जी और रवि किशन के जिस गाने की बात हम कर रहे हैं वो उनकी फिल्म 'कईसन पियवा के चरितर बा' का गाना 'आग लागो बजर परो तोहर जवानी' है। इस गाने में रानी अपने सईंया जी से की मोहब्बत करने की गुजारिश करती हुई नजर आ रही हैं। गाने में रानी अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना रही है।
तो वहीं रवि संग उनकी केमेस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। गाने मे दोनों के बीच चल रहे रोमांस को देख लोग पागल हो रहे हैं, तभी तो सालों पहले रिलीज हुई इस गाने को लोग अब तक बड़े चाव से देख रहे हैं। इस गाने को बीते 12 साल में कई बार शेयर किया गया है और हर बार इस गाने को वीडियो मिलियन व्यूज ही मिलते हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाना लोगों के बीच कितना पॉपुलर है।