Ayalaan Movie में साइंस फिक्शन को देख दर्शक हुए दिवाने, बताई वजह

Ayalaan Movie : साउथ के जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट करते हुए बताया है कि अयलान में वो सभी मसाले हैं, जो इसे मनोरंजक बनाते हैं। रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार, 'अयलान एक ब्रीजी और लाइट मूवी है। जब शिवाकार्तिकेयन की मुलाकात एलियंस से होती है तो दर्शकों को खूब मजा आता है। शिवाकार्तिकेयन अपने किरदार में एकदम फिट बैठे हैं। फिल्म अयलान में दिखाए गए एलियंस बच्चों को जरूर पसंद आएंगे।'
 
Ayalaan Movie

Ayalaan Movie : शिवाकार्तिकेयन की नई साई-फाई मूवी अयलान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शक काफी एन्जॉय कर रहे हैं। सिनेमाघरों में पहुंचे दर्शकों की मानें तो शिवाकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) की अयलान (Ayalaan) एक एंटरटेनिंग साई-फाई मूवी है, जिसे बच्चे काफी पसंद करेंगे। फिल्म की टारगेट ऑडियंस यंग बच्चे हैं, जिन्हें ये काफी पसंद आ रही है।

साउथ के जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट करते हुए बताया है कि अयलान में वो सभी मसाले हैं, जो इसे मनोरंजक बनाते हैं। रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार, 'अयलान एक ब्रीजी और लाइट मूवी है। जब शिवाकार्तिकेयन की मुलाकात एलियंस से होती है तो दर्शकों को खूब मजा आता है। शिवाकार्तिकेयन अपने किरदार में एकदम फिट बैठे हैं। फिल्म अयलान में दिखाए गए एलियंस बच्चों को जरूर पसंद आएंगे।'


अगर फिल्म अयलान (Ayalaan) की कमाई की बात करें तो ये मूवी पहले दिन सम्मानजनक आंकड़े दर्ज कराने के लिए तैयार है। ट्रेड से सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, अयलान को पहले दिन अच्छे खासे दर्शक मिल रहे हैं, जिनके दम पर ये मूवी ओपनिंग-डे पर 7 करोड़ रुपये का कारोबार आसानी से कर लेगी। फिल्म बच्चों को काफी पसंद आ रही है, जिस कारण दूसरे दिन से इसकी कमाई में उछाल पक्की मानी जा रही है। वैसे आप शिवाकार्तिकेयन की अयलान देखने के लिए उत्साहित हैं या नहीं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

From Around the web