13 साल की लड़की ने दिया एक बच्ची को जन्म, सच जानकर परिजन रह गये हैरान

उत्तर प्रदेश मूल का एक परिवार यहां बहादुरगढ़ से सटे एक गांव में रहता है। मेहनत मजदूरी करने वाले इस परिवार की करीब 13 वर्षीय बेटी को मंगलवार को पीड़ा हुई थी। इसके बाद उसे नागरिक अस्पताल में लाया गया।
 
 Bahadurgarh news

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News Desk,Bahadurgarh , Written By: Bhoodev Bhagalia, बहादुरगढ़।  एक 13 वर्षीय लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है। दोनों जच्चा, बच्चा को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया है। अभी तक परिजनों की ओर से किसी पर शक नहीं जताया गया है। वहीं, बहादुरगढ़ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। किशोरी की इस हालत के पीछे किसका हाथ है, यह फिलहाल सवाल बना हुआ है।


उत्तर प्रदेश मूल का एक परिवार यहां बहादुरगढ़ से सटे एक गांव में रहता है। मेहनत मजदूरी करने वाले इस परिवार की करीब 13 वर्षीय बेटी को मंगलवार को पीड़ा हुई थी। इसके बाद उसे नागरिक अस्पताल में लाया गया। यहां कम उम्र की लड़की को गर्भवती देखकर डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए। उसका ईलाज शुरू हुआ तो उसने एक कन्या को जन्म दिया। डिलिवरी के बाद दोनों पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दी गई।


सूचना पाकर पुलिस अस्पताल में पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर परिजनों ने मामले में कोई भी कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया था। चूंकि मामला अत्यंत गंभीर है तो पुलिस भी हरकत में आ गई। नाबालिग लड़की और नवजात मासूम का गुनहार कौन है, ये फिलहाल सवाल बना हुआ है। परिजनों के बयान और जांच पूरी होने के बाद हकीकत सामने आ सकेगी।  

Published By: Bhoodev Bhagalia

From Around the web