श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर बनेगा 700 बेड के सरकारी अस्पताल
Chandigarh News, हरियाणा के किसी भी विश्वविद्यालय में गुरु नानक देव जी के नाम से एक चेयर की स्थापना की मांग के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग की 18 जनवरी, 2024 की नीति अनुसार ऐसे प्रस्ताव को स्वीकृति देने का निर्णय किया है।
Updated: Nov 15, 2024, 11:20 IST
Photo Credit: Guru Nanak
Jagruk Youth News Desk, Chandigarh, Written By: Dushyant Rajput, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की पूर्व पर हरियाणा विधानसभा में घोषणा करते हुए कहा कि गुरुग्राम में लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 700 बेड के सरकारी अस्पताल का नामकरण श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर किया जाएगा।
इसके अलावा, सिख समाज की ओर से हरियाणा के किसी भी विश्वविद्यालय में गुरु नानक देव जी के नाम से एक चेयर की स्थापना की मांग के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग की 18 जनवरी, 2024 की नीति अनुसार ऐसे प्रस्ताव को स्वीकृति देने का निर्णय किया है।
Published By: Dushyant Rajput