करनाल जिले में 704 पुलिसकर्मी जनसेवा में हुए समर्पित

चंडीगढ़ :करनाल जिले के मधुबन में स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में दीक्षांत शपथ समारोह का आयोजन हुआ।
 
haryana

चंडीगढ़ :करनाल जिले के मधुबन में स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में दीक्षांत शपथ समारोह का आयोजन हुआ। इसमें 6 पुलिस DSP, 17 SI और 681 महिला सिपाही (कॉन्स्टेबल) कर्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर जनसेवा को समर्पित हुए।


बता दें कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के महानिदेशक सदानंद बसंत दाते मौजूद रहे। हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर भी मौजूद रहे। पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ. सीएस राव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और इस बैच को दिए गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। वहीं अकादमी के निदेशक डॉ. सीएस राव ने ने बताया कि आज की दीक्षांत परेड में 06 पुलिस उप अधीक्षक, 17 उप-निरीक्षक तथा 681 महिला सिपाही सहित 704 प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं।इनमें 306 स्नातकोत्तर, 22 व्यावसायिक स्नातकोत्तर, 319 स्नातक, 20 व्यावसायिक स्नातक तथा 37 बारहवीं पास हैं।

From Around the web