Accident News :सुसराल से लौट रहे दंपति सहित बेटी की हादसे में मौत
Jagruk Youth News Desk, Chandigarh, Written By: Dushyant Rajputनारनौल: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों में दम्पति और उनकी बेटी शामिल है जबकि बेटा घायल है। नारनौल रेवाड़ी सड़क मार्ग पर गांव गोकलपुर रेस्ट एरिया के पास स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से बाइक चालक, उसकी पत्नी व बेटी की मौत हो गई। वहीं तीन साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी कार चालक गाड़ी छोड़ मौके से भाग गया।
जानकारी के मुताबिक गांव गनियार निवासी निलेश अपने ससुराल जोरासी से अपनी पत्नी व दो बच्चों सहित शनिवार देर शाम करीब 8 बजे बाइक पर सवार होकर अपने घर गनियार लौट रहा था। उस दौरान गोकलपुर रेस्ट एरिया के पास सर्विस रोड पर सामने से स्कॉर्पियो ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि निलेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वह उसकी पत्नी अनुराधा (35), बेटा भावेश (4) और बेटी भाविका (5) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान पत्नी अनुराधा व बेटी भाविका ने भी दम तोड़ दिया। घटना से गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है।
Published By: Dushyant Rajput