Accident News: हाईवे पर टायर फटने से पलटी वैन, 8 लोग से ज्यादा थे सवार

 बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मी पानीपत से कंपनी की ईको कार में बैठ कर कंपनी में आ रहे थे। गाड़ी में ईको वैन चालक समेत 8 लोग सवार थे। जब वह जीटी रोड पर चोखी ढाणी के सामने पहुंचे तो वैन का अचानक टायर फट गया।

 
Accident

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News , गन्नौर  : नेशनल हाईवे-44 पर चोखी ढाणी के सामने ईको वैन का टायर अचानक फट गया। टायर फटने से ईको वैन का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सर्विस रोड पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में ईको में सवार आठ लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें खानपुर मेडिकल रैफर कर दिया गया। 


 बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मी पानीपत से कंपनी की ईको कार में बैठ कर कंपनी में आ रहे थे। गाड़ी में ईको वैन चालक समेत 8 लोग सवार थे। जब वह जीटी रोड पर चोखी ढाणी के सामने पहुंचे तो वैन का अचानक टायर फट गया।

जिससे वैन का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने के कारण वैन सर्विस लेन पर बने डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार सभी लोग घायल हो गए। वैन में पानीपत निवासी निरंजन, प्रदीप, चंद्र, रितेशन, दीपक, उपेंद्र, बिहौली निवासी आशीष व ऋषिराज शामिल थे। सभी घायलों का उपचार अब खानपुर मेडिकल में चल रहा है। वहीं इस संबंध में गन्नौर थाना प्रभारी जसपाल ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिली थी। अभी इस मामले में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

From Around the web