झज्जर मार्ग को जाम से मुक्त करने के लिये बनाई जायेंगी कार्य योजना
धनकोट के समीप नहर पर अतिरिक्त स्लैब डालकर या कोई अन्य विकल्प तलाश कर यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी, जीएमडीए और नगर निगम के अधिकारी एक संयुक्त मीटिंग बुलाकर एक समय सीमा के भीतर इसका समाधान करना सुनिश्चित करेंगे।
Updated: Nov 11, 2024, 19:42 IST
Photo Credit: DPR Haryana
Jagruk Youth News Desk, Chandigarh, Written By: Dushyant Rajput, उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि झज्जर मार्ग के जरिए गुरुग्राम शहर में प्रदेश के अन्य जिलों की कनेक्टिविटी है। ऐसे में इस सड़क पर यातायात का सघन दबाव रहता है। धनकोट गांव में जाम की स्थिति न हो, इसके लिए एक विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए।
उन्होंने धनकोट के समीप नहर पर अतिरिक्त स्लैब डालकर या कोई अन्य विकल्प तलाश कर यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी, जीएमडीए और नगर निगम के अधिकारी एक संयुक्त मीटिंग बुलाकर एक समय सीमा के भीतर इसका समाधान करना सुनिश्चित करेंगे।