हरियाणा सिविल सेवा-2023 उत्तीर्ण करने वाले 113 अभ्यर्थियों को सीएम ने किया सम्मानित
Chief Minister Nayab Singh, while honoring 113 candidates who passed Haryana Civil Services-2023 and wishing them all the best, said that the first duty of an officer is to serve the public and make their lives simple. Therefore, everyone should discharge their duties with full hard work and honesty.
चंडीगढ़। संवाददाता
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने हरियाणा सिविल सेवा-2023 उत्तीर्ण करने वाले 113 अभ्यर्थियों को सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक अधिकारी का प्रथम कर्तव्य जनता की सेवा करना और उनके जीवन को सरल बनाना है। इसलिए सभी पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि आज ही सभी चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग करवाई जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में बिना पर्ची-बिना खर्ची के मेरिट पर सरकारी नौकरियां दी हैं। सरकार का ध्येय है कि मेहनतकश युवा अपनी योग्यता के आधार पर सरकारी सेवा में आएं।