हरियाणा के 4 जिलों में शिवधाम योजना तहत शमशान घाटों को होगा पुनरुद्धार

गुरुग्राम में मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में पॉवरग्रिड और विकास एवं पंचायत विभाग के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
 
cm haryana

Photo Credit: DPR Haryana

Jagruk Youth News Desk, Chandigarh , भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक पॉवरग्रिड द्वारा सीएसआर स्कीम के अंतर्गत करीब 50 करोड़ रुपए की राशि से हरियाणा के चार जिलों करनाल, पानीपत, रेवाड़ी और कुरुक्षेत्र के 658 गांवों में शिवधाम योजना के तहत शमशान घाट और कब्रिस्तान का पुनरुद्धार करवाया जाएगा।


इसके लिए आज गुरुग्राम में मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में पॉवरग्रिड और विकास एवं पंचायत विभाग के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर वाणिज्य, उद्योग, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह, सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भी उपस्थित थे।

From Around the web